कोयला घोटाले पर CBI कोर्ट को अपनी दोनों रिपोर्ट सौंपेगी

कोयला घोटाले पर CBI कोर्ट को अपनी दोनों रिपोर्ट सौंपेगी

कोयला घोटाले पर CBI कोर्ट को अपनी दोनों रिपोर्ट सौंपेगी नई दिल्ली: कोयला खदानों के आवंटन में कथित अनियमितता के संबंध में सीबीआई के जांच की स्थिति पर अपनी दोनों रिपोर्ट को उच्चतम न्यायालय को सौंपने की संभावना है।

उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि उम्मीद की जाती है कि सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा न्यायालय को सूचित करेंगे कि कोयला मामले पर रिपोर्ट पर विधि मंत्री अश्विनी कुमार और मंत्रालय के अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा की गई थी। सिन्हा से शीर्ष अदालत ने 25 अप्रैल तक हलफनामा देने को कहा था।

सूत्रों ने बताया कि हलफनामा में एक संलग्नक होगा जिसमें दोनों रिपोर्ट होंगी। एक रिपोर्ट वह होगी जिसे विधि मंत्रालय को सौंपा गया था और दूसरी जांच एजेंसी द्वारा तैयार की गई अंतिम रिपोर्ट होगी।

उच्चतम न्यायालय दोनों रिपोर्ट को देख सकता है और तब फैसला करेगा कि क्या रिपोर्ट को किसी भी तरह से हल्का किया गया है।

सिन्हा 25 अप्रैल को अपना हलफनामा सौंपेंगे। वह निजी वकील यू यू ललित की सेवाएं ले रहे हैं। ललित की सेवाएं तब ली गईं जब एजेंसी की ओर से उपस्थित हो रहे अतिरिक्त सॉलीसीटर जनरल ने उच्चतम न्यायालय से कहा था कि कोयला खदान आवंटन में कथित अनियमितताओं से संबंधित रिपोर्ट को किसी के साथ भी साझा नहीं किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि सीबीआई प्रमुख इस तरह का बयान देकर शीर्ष अदालत को यह भी सूचित करेंगे कि अतिरिक्त सॉलीसीटर जनरल अपनी सीमा से आगे बढ़ गए थे क्योंकि उस संबंध में उन्हें कोई अनुमति नहीं दी गई थी।

वक्तव्य ने उन खबरों के मद्देनजर सीबीआई के लिए परेशानी खड़ी कर दी जिसमें कहा गया था कि स्थिति रिपोर्ट की सामग्री कथित तौर पर विधि मंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ साझा की गई थी और उसमें कथित तौर पर कुछ परिवर्तन किया गया था। एजेंसी ने उसके बाद से सीबीआई निदेशक की ओर से हलफनामा दायर करने के लिए एक निजी वकील की सेवा लेने का फैसला किया है। उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई निदेशक को इस संबंध में हलफनामा दायर करने को कहा था। हलफनामे में मामले में अब तक हुई प्रगति का भी उल्लेख किया जाएगा।

भाजपा और अन्य विपक्षी पार्टियां सीबीआई के कामकाज में कथित तौर पर हस्तक्षेप करने के लिए विधि मंत्री के पद से कुमार के इस्तीफे की मांग कर रही हैं।

इस विवाद की वजह से लोकसभा और राज्यसभा दोनों में हंगामा हुआ। इसकी वजह से संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की सोमवार से हुई बैठक में लगातार दोनों दिन कामकाज बाधित हुआ। (एजेंसी)



First Published: Tuesday, April 23, 2013, 21:09

comments powered by Disqus