कोयला घोटाले में गडकरी के सहयोगी? - Zee News हिंदी

कोयला घोटाले में गडकरी के सहयोगी?

ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: क्या भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ी शर्मिंदगी हो सकती है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी के सहयोगी का नाम कथित तौर पर छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाले में सीएजी द्वारा लिया गया है।

 

रिपोर्ट के अनुसार, सीएजी ने सरगुजा जिले में एक कोल ब्लॉक के आवंटन में रमन सिंह सरकार पर भारी अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है। सीएजी रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे राज्य के राजस्व में 1052 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ है।

 

रिपोर्ट में कहा गया है कि क्या भाजपा के लिए यह बहुत बड़ी चिंता की बात है कि गडकरी के निकटतम सहयोगी, अजय संचेती और पार्टी के राज्यसभा सदस्य स्कैनर के तहत रखा गया है।  संचेती गत माह भाजपा के संसद सदस्य बने।
सीएजी रिपोर्ट में कहा गया है कि संचेती फर्म एसएमएस इंफ्रास्ट्रचर को भदगांव द्वितीय एक्टेंशन कोल ब्लॉक के लिए पक्ष में कॉन्ट्रेट दिया गया। इसमें कहा गया कि एसएमएस इंफ्रास्ट्रक्चर को छत्तीसगढ खनिज विकास निगम द्वारा बहुत कम मूल्य पर दिया गया। रिपोर्ट में कहा गया कि कोल ब्लॉक करीब 130 रुपये प्रति मैट्रिक टन की दर से आवंटन किया गया। जबकि बाजार भाव 552 रुपये प्रति मैट्रिक टन है।

First Published: Wednesday, April 11, 2012, 00:00

comments powered by Disqus