Last Updated: Monday, September 17, 2012, 15:11

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : सीबीआई ने कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में अपनी जांच के क्रम में एएमआर आयरन एंड स्टील के निदेशक अरविंद जायसवाल से पूछताछ की। कोयला ब्लॉक आवंटन में घोटाले को लेकर सोमवार को एजेंसी ने अरविंद जायसवाल से पूछताछ की है। इस संबंध में इस हफ्ते तीन और लोगों से पूछताछ की जाएगी, जिनमें कांग्रेस नेता विजय दर्डा, मनोज जायसवाल और रमेश जायसवाल शामिल हैं।
अरविंद से आज उनकी कंपनी को महाराष्ट्र के बंदेर कोयला ब्लाक के आवंटन में कथित अनियमितताओं के बारे में पूछताछ की गई। सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने आरोप लगाया है कि कंपनी ने गलत ढंग से और जानबूझ कर इस तथ्य को छिपाया कि उसके समूह की कंपनियों को पहले ही पांच ब्लाक आवंटित किये जा चुके हैं।
इसके पीछे मकसद यह था कि इस बारे में पड़ताल से बचा जा सके क्योंकि ऐसा होने पर उसका दावा कमजोर पड़ जायेगा। एजेंसी ने यह भी आरोप लगाया कि कंपनी के प्रतिनधियों ने कोयला राज्य मंत्री से उनके चेम्बर में मुलाकात की थी तथा स्वीकार किया था कि पहले उन्हें पांच कोयला ब्लाक आवंटित किए गए थे।
गौर हो कि यह पहले ही स्पष्ट हो गया था कि सीबीआई उन कंपनियों के निदेशकों से इस हफ्ते पूछताछ शुरू कर सकती है, जिनके खिलाफ कोयला ब्लॉक आवंटन में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में मामले दर्ज किए गए थे। सूत्रों ने कहा कि सीबीआई ने पिछले हफ्ते मारे गए छापों के दौरान जब्त कंप्यूटरों की हार्ड डिस्क से मिले डाटा और अन्य अहम दस्तावेजों की पड़ताल की है और उन लोगों के नाम तय किए हैं, जिन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।
सूत्रों के अनुसार पहले बैच में एजेंसी उन आरोपियों को बुला सकती है, जिनके नाम जेएलडी यवतमाल एनर्जी लिमिटेड, जेएएस इन्फ्रास्ट्रक्चर और एएमआर आयरन और स्टील के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में हैं।
First Published: Monday, September 17, 2012, 14:11