कोयला धांधली: भाजपा करेगी देशव्‍यापी विरोध-प्रदर्शन

कोयला धांधली: भाजपा करेगी देशव्‍यापी विरोध-प्रदर्शन

कोयला धांधली: भाजपा करेगी देशव्‍यापी विरोध-प्रदर्शन ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : कोयला ब्‍लॉक आवंटन में अनियमितता को लेकर अपने अभियान को और गति देते हुए भारतीय जनता पार्टी शुक्रवार से देश भर में आंदोलन चलाएगी। देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में धरना-प्रदर्शन किए जाएंगे।

कोयला धांधली को लेकर भाजपा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्‍तीफे और 142 कोयला ब्‍लॉक आवंटन को रद्द करने की मांग कर रही है। भाजपा के प्रवक्‍ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पार्टी देश के 40 शहरों में प्रदर्शन करेगी।

उन्‍होंने कहा कि कोयला ब्‍लॉक आवंटन को सिर्फ अपनी जेबें भरने के लिए किया गया है। हमने यह निर्णय किया है कि देश भर में आंदोलन चलाए जाएंगे और 31 अगस्‍त से भ्रष्‍टाचार के खिलाफ अभियान की शुरुआत की जाएगी। जावड़ेकर ने यह बात इस हफ्ते के शुरुआत में कही थी। उन्‍होंने कहा कि 31 अगस्‍त, एक सितंबर और दो सितंबर को पार्टी के नेता 40 शहरों में जाएंगे और विरोध-प्रदर्शन करेंगे।

गौर हो कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने बीते हफ्ते कोयला ब्‍लॉक आवंटन, रिलायंस पावर को अतिरिक्‍त कोयले की आपूर्ति और दिल्‍ली एयरपोर्ट से संबंधित डायल को लेकर एक ऑडिट रिपोर्ट पेश की। इनमें कुल मिलाकर सरकारी खजाने को 3.81 लाख करोड़ रुपये की चपत लगने की बात सामने आई है। जिसके बाद से सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध अभी तक जारी है।

उधर, कोयला ब्लॉक आवंटन पर लगातार भाजपा के हमले झेल रही कांग्रेस ने भी कहा है कि वह संवैधानिक संस्थाओं की मर्यादा पर भाजपा के दोहरे रवैये को लोगों के समक्ष उजागर करेगी। बीते दिनों पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को सड़कों पर उतरकर संवैधानिक संस्थाओं की मर्यादा पर भाजपा के `घड़ियाली आंसू` को उजागर करना चाहिए। तिवारी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कोयला ब्लॉक आवंटन पर सीएजी की रिपोर्ट की आलोचना करने पर भाजपा द्वारा उन्हें निशाना बनाने पर यह बयान दिया।

गौर हो कि प्रधानमंत्री ने सोमवार को संसद में अपने बयान में सीएजी की रिपोर्ट को त्रुटिपूर्ण बताया था। तिवारी ने भाजपा से प्रश्न करते हुए कहा कि संवैधानिक संस्थाओं की मर्यादा के बारे घड़ियाली आंसू बहाना भाजपा की आदत में है। क्या संसद संवैधानिक संस्था नहीं है और इसे ठप्प करने से क्या लोकतंत्र कमजोर नहीं होगा? उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ता सड़कों पर भाजपा को उजागर करेंगे।

First Published: Friday, August 31, 2012, 09:51

comments powered by Disqus