कोयला धांधली: मुलायम ने खोला तीसरा मोर्चा, दिया धरना

कोयला धांधली: मुलायम ने खोला तीसरा मोर्चा, दिया धरना

कोयला धांधली: मुलायम ने खोला तीसरा मोर्चा, दिया धरनानई दिल्‍ली : कोयला घोटाले पर तीसरा मोर्चा खोलते हुए वाम दलों ने समाजवादी पार्टी (सपा) और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के साथ मिलकर संसद भवन के मुख्य द्वार पर शुक्रवार सुबह धरना दिया। इन दलों के नेताओं ने उस द्वार पर धरना दिया, जहां से सांसद संसद भवन इमारत में प्रवेश करते हैं।

इन नेताओं ने कोयला घोटाले पर संसद में बहस कराने और निष्पक्ष जांच कराने की मांग करते हुए नारेबाजी की। धरने के बाद मार्क्स वादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता सीताराम येचुरी ने कहा, "कोयला घोटाले में यदि सच सामने आने से कोई रोक रहा है तो वह भाजपा है।

उनके घोटाले भी सामने आ जाएंगे, इसीलिए वे बहस नहीं होने दे रहे हैं। ये दल घोटाले पर संसद में बहस कराने और निष्पक्ष जांच कराने की मांग कर रहे हैं।

ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कोयला घोटाले पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग को लेकर संसद की कार्यवाही नहीं चलने दे रही है। भाजपा ने कहा है कि जबतक प्रधानमंत्री इस घोटाले की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा नहीं दे देते, संसद की कार्यवाही नहीं चलने दी जाएगी और बहस नहीं होने दी जाएगी।

सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने धरने के बाद संवाददाताओं से कहा कि वे निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर सड़कों पर उतरेंगे। यादव ने कहा कि हम सड़कों पर, बाजारों में उतरेंगे। हमने इस लड़ाई को आगे तक ले जाने का निर्णय लिया है।

इस बीच संसद के दोनों सदनों में भाजपा के हंगामे के कारण शुक्रवार सुबह संसद की बैठक शुरू होने के कुछ ही मिनट के भीतर कार्यवाही स्थगित कर दी गई। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 31, 2012, 10:49

comments powered by Disqus