Last Updated: Wednesday, August 22, 2012, 21:14
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने कोयला ब्लॉक्स आवंटन के कथित घोटाले में तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी से समर्थन मांगा, लेकिन इस मामले में उन्हें निराशा हाथ लगी। सूत्रों के अनुसार, भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन और राजीव प्रताप रूड़ी ने मंगलवार देर रात दिल्ली हवाई अड्डे पर ममता से मुलाकात की, जो यहां संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के सहयोगी दलों की समन्वय समिति की बैठक में भाग लेने आई थीं।
भाजपा ने हालांकि इस मुलाकात को महज `इत्तफाक` बताया। सूत्रों के अनुसार, भाजपा के दोनों नेताओं ने ममता से कोयला ब्लॉक के आवंटन में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट पर उनकी पार्टी के रुख के बारे में जानना चाहा। उन्होंने इस मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस से समर्थन मांगा, जो संप्रग सरकार का हिस्सा है। लेकिन ममता ने विपक्ष के साथ होने से इनकार कर दिया। तृणमूल के एक नेता ने कहा कि इस मुद्दे पर हमारा रुख अभी स्पष्ट नहीं है।
ममता से मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर हुसैन ने कहा कि यह इत्तफाकन हुई मुलाकात थी। ममता राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा रह चुकी हैं। भाजपा के प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने इससे इंकार किया कि उनकी पार्टी तृणमूल से समर्थन मांग रही थी। उन्होंने केवल इतना कहा, "हमें लोगों से मिलते रहना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 22, 2012, 21:14