Last Updated: Friday, May 3, 2013, 11:59

नई दिल्ली: कोयला ब्लॉक आवंटन में अनियमितताओं को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग पर अड़ी मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने शुक्रवार को संसद में हंगामा किया, जिसके कारण दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हुई। लोकसभा में पूर्वाह्न् 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दल के सदस्यों ने प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। सदन की अध्यक्ष मीरा कुमार ने उन्हें शांत कराने की कोशिश की, लेकिन उनका हंगामा जारी रहा। हंगामे को देखते हुए मीरा कुमार ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
राज्यसभा में भी यही स्थिति देखने को मिली। भाजपा के सदस्यों ने प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। हंगामे के कारण सदन के सभापति हामिद अंसारी ने कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 3, 2013, 11:59