कोयला मंत्रालय की गुम फाइलों पर प्रधानमंत्री का बयान नहीं: कांग्रेस

कोयला मंत्रालय की गुम फाइलों पर प्रधानमंत्री का बयान नहीं: कांग्रेस

कोयला मंत्रालय की गुम फाइलों पर प्रधानमंत्री का बयान नहीं: कांग्रेसनई दिल्ली : संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को कहा कि कोयला ब्लाक आवंटन से जुड़ी फाइलों के गायब होने के मुद्दे पर संसद में प्रधानमंत्री से एक बयान देने को कहना उपयुक्त नहीं होगा।

एक समाचार चैनल पर कमलनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री फाइलों के संरक्षक नहीं हैं। उन्हें क्यों उत्तर देना चाहिए? यदि विपक्ष चाहता है तो कोयला मंत्री जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि मेरे विचार से विपक्ष की मांग उपयुक्त नहीं है। हमारे पास एक मंत्री हैं और संसद में जवाब देना उनकी सीधी जिम्मेदारी है।

उसी तरह की भाषा बोलते हुए संसदीय कार्य राज्य मंत्री कमलनाथ ने कहा कि फाइलें संभवत: पिछले छह महीने में गायब हो सकती हैं। वर्तमान कोयला मंत्री इस मुद्दे पर एक बयान देने के इच्छुक हैं। उन्होंने पहले ही राज्यसभा में एक बयान दिया है। संसद के बाहर शुक्ला ने संवाददाताओं से कहा कि विपक्ष ने कुछ स्पष्टीकरण देने को कहा है। यदि वे एक बयान चाहते हैं तो कोयला मंत्री ऐसा करने के इच्छुक हैं और यह पर्याप्त है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 22, 2013, 13:14

comments powered by Disqus