कोयला मंत्रालय शुक्रवार को सौंपेगा गुम फाइलों की सूची!

कोयला मंत्रालय शुक्रवार को सौंपेगा गुम फाइलों की सूची!

नई दिल्ली : कोयला मंत्रालय कोयला खान आवंटन से जुड़ी उन फाइलों की सूची सीबीआई को शुक्रवार तक भेज सकता है जिनको नहीं ढूढा जा सका है।

इस घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने कहा ‘हम सीबीआई को शुक्रवार तक गुम हुई फाइल के संबंध में अंतिम जवाब भेज सकते हैं।’ सूत्र ने कहा ‘‘इसके बाद सीबीआई कार्रवाई कर सकती है।’ जांच एजेंसी को फाइलें सौंपने की उच्चतम न्यायालय द्वारा तय समय सीमा अगले सप्ताह खत्म हो रही है।

इस्पात मंत्रालय ने 10 सितंबर को कोयला मंत्रालय से कहा था कि वह कोयला खान आवंटन से जुड़ी 10 और फाइलें ढूंढने की कोशिश कर रहा है।

उन्होंने कहा ‘157 गुमशुदा फाइलों की सूची में से 74 इस्पात मंत्रालय की हैं। सीबीआई ने इन 74 फाइलों में से 18 फाइलें सीधे इस्पात मंत्रालय से हासिल की हैं।’ इस घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने इससे पहले कहा था ‘इस्पात मंत्रालय ने कोयला मंत्रालय को बताया है कि उसने 46 फाइलें ढूंढ ली हैं और 10 अन्य फाइलें ढूंढने की कोशिश की जा रही है।’ कोयला मंत्रालय ने कोयला सचिव एस के श्रीवास्तव की अध्यक्षता में दो दिन पहले बैठक में सीबीआई द्वारा भेजी गई सूची में दर्ज दस्तावेजों को ढूंढने के प्रयास की समीक्षा की थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 12, 2013, 15:10

comments powered by Disqus