‘कोयला मामले में जांच पर पीएम करेंगे निर्णय’

‘कोयला मामले में जांच पर पीएम करेंगे निर्णय’

नई दिल्ली : कोयला ब्लाक आवंटन की न्यायिक जांच कराये जाने के सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव की मांग के बीच विधि मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि इस बारे में कोई भी निर्णय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ही कर सकते हैं।

खुर्शीद ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि यह मुलायम सिंह का विचार है। यह प्रधानमंत्री के समक्ष रखा जाएगा। इस बारे में वह जो भी निर्णय करते है, इसके बारे में आने वाले समय में ही पता चलेगा। यह पूछे जाने पर कि सरकार को बाहर से समर्थन देने वाली सपा के प्रमुख के कोयला ब्लाक मामले में वाम दलों के साथ आने को सरकार किस रूप में देखती है, खुर्शीद ने इसका कोई सीधा उत्तर नहीं दिया।

उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार को लगातार समर्थन देने के लिए पार्टी मुलायम सिंह की आभारी है। खुर्शीद ने कहा कि सरकार इस विषय पर संसद में चर्चा कराना चाहती है लेकिन भाजपा लगातार कामकाज में बाधा डाल रही है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि हम संसद में चर्चा कराना चाहते है। भाजपा इस मामले में अलग-थलग पड़ गई है। विधि मंत्री ने कहा कि वह (भाजपा) शेर की सवारी करने चली है लेकिन उसे पता ही नहीं है कि उतरना कैसे है। अगर कोई इसमें उनकी मदद करता है, तब कोई समस्या नहीं है।

First Published: Friday, August 31, 2012, 15:20

comments powered by Disqus