Last Updated: Monday, April 8, 2013, 20:37

नई दिल्ली : कोरियाई प्रायद्वीप में बढ़ते तनाव के बीच भारत ने सोमवार को कहा कि वह हालात पर ‘बहुत सावधानी’ से निगाह रखे है। विदेश सचिव रंजन मथाई ने कहा कि विदेश मंत्रालय में पूर्व एशिया डिविजन के संयुक्त सचिव गौतम बंबावले अभी अभी उत्तर कोरिया की यात्रा से लौटे हैं।
उन्होंने कहा कि हम समीक्षा करेंगे कि वास्तविक स्थिति क्या है और हमें क्या करने की जरूरत है। भारत ने अतीत में उत्तर कोरिया के राकेट प्रक्षेपण के कदम पर यह कहते हुए चिंता जताई थी कि उसकी ‘अवांछित कार्रवाई’ ने ‘कोरियाई प्रायद्वीप में शांति और स्थिरता पर विपरीत प्रभाव डाला है।’ पिछले हफ्ते भारत ने यह भी कहा था कि इन विश्वव्यापी चिंताओं के बीच प्योंगयांग में विदेशी दूतावासों को खाली करने के उत्तर कोरियाई नोटिस पर उसने ध्यान दिया है कि उत्तर कोरिया बढ़ते परमाणु तनावों के बीच मिसाइल प्रक्षेपण की तैयारी कर रहा है।
विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने कहा कि भारत ने इस पर ध्यान दिया है और हम अपने दूतावास से संपर्क में हैं। हम समय पर कोई उचित फैसला करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 8, 2013, 20:37