Last Updated: Friday, July 6, 2012, 18:25

नई दिल्ली : अदालती कार्यवाही के दौरान न्यायाधीशों के फैसलों के सुर्खियां बनने को लेकर कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज सुझाव दिया कि न्यायाधीशों को दिशा-निर्देश बनाना चाहिए और वे जो कहते हैं उसमें सावधानी बरतनी चाहिए। ब्रिटेन की अदालतों का उदाहरण देते हुए मंत्री ने अदालती कार्यवाही के सीधे प्रसारण की वकालत भी की।
खुर्शीद ने कहा, ‘जहां तक अदालती कार्यवाही की रिपोर्टिंग संबंधी दिशानिर्देश की बात है, कृपया अदालत के किसी सही एवं संभव दिशानिर्देश पर पहुंचने में मदद करें। न्यायाधीशों का खुद के लिए भी दिशानिर्देश होना चाहिए क्योंकि कई ऐसी बातों की रिपोर्टिंग होती है जो खुद उन्होंने सुनवाई के दौरान कही होती है।’
खुर्शीद एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया द्वारा ‘मीडिया के समक्ष चुनौतियां’ मुद्दे पर आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यह भी स्पष्ट करना चाहा कि विधि संवाददाताओं के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुझाए गए दिशानिर्देश सिर्फ अदालत की रिपोर्टिंग के लिए होनी चाहिए। खुर्शीद ने कहा, ‘एक चीज स्पष्ट है कि यह सिर्फ अदालती कार्यवाही की रिपोर्टिंग के लिए है न कि अन्य घटनाओं के लिए।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, July 6, 2012, 18:25