कोर्ट की राय के बाद अश्विनी पर फैसला करेगी कांग्रेस| Ashwini Kumar

कोर्ट की राय के बाद अश्विनी पर फैसला करेगी कांग्रेस

कोर्ट की राय के बाद अश्विनी पर फैसला करेगी कांग्रेस नई दिल्ली : कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि कानून मंत्री अश्विनी कुमार के केन्द्रीय मंत्रिमंडल में बने रहने के बारे में निर्णय शीर्ष अदालत की मंगलवार की राय पर निर्भर करेगा। अदालत मंगलवार को कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में सीबीआई के हलफनामे पर गौर करेगी।

पार्टी ने यह भी स्पष्ट किया कि रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भविष्य के बारे में कोई भी फैसला करने से पहले वह सीबीआई जांच का इंतजार करेगी।

कांग्रेस प्रवक्ता संदीप दीक्षित ने यहां संवादददाताओं से कहा, ‘दोनों मुद्दों पर हमारा रुख स्पष्ट है। जहां तक अश्विनी कुमार के मुद्दे का सवाल है। हमने पहले भी यह कहा है कि सब कुछ निर्भर करेगा। सीबीआई ने अदालत में हलफनामा दाखिल किया है। कल उच्चतम न्यायालय इसे देखेगा।’

दीक्षित ने कहा कि जहां तक बंसल का सवाल है तो उन्होंने खुद यह स्पष्ट किया है कि उनका इस पूरे मामले से कुछ लेना देना नहीं है। सीबीआई अपनी जांच कर रही है। अगर सीबीआई जांच में कुछ निकल कर आयेगा तो हम देखेंगे। अब तक मंत्री पर कोई टिप्पणी या आरोप नहीं है।

उन्होंने कहा क रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे विजय सिंगला को रेलवे बोर्ड के सदस्य महेश कुमार को कथित रूप से बेहतर पद दिलाने के एवज में 90 लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जबकि कानून मंत्री पर कोयला घोटाले पर सीबीआई की स्थिति रिपोर्ट में हस्तक्षेप करने का आरोप है।

विपक्ष लगातार इन दोनों मंत्रियों के इस्तीफे की मांग कर रहा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 7, 2013, 22:45

comments powered by Disqus