Last Updated: Thursday, July 25, 2013, 00:21
नई दिल्ली : कांग्रेस ने आज संकेत दिया कि सोलर पैनल मामले में उच्च न्यायालय के आदेश के बाद ही केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी के भविष्य को लेकर निर्णय होगा।
पार्टी के प्रवक्ता राजबब्बर ने संवाददाताओं से कहा, ‘उच्च न्यायालय ने टिप्पणी की है। मुझे टिप्पणी पर कुछ भी कहने का हक नहीं है। जब आदेश आएगा, हम बात करेंगे।’ उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आयी है जब केरल उच्च न्यायालय ने कल सौर मामले में जांच के बारे में गंभीर टिप्पणियां की थीं, लेकिन चांडी ने इस पर इस्तीफा देने की संभावना से इंकार कर दिया। चांडी ने तिरूवनंतपुरम में कहा कि अदालत ने उनके खिलाफ कोई कठोर टिप्पणी नहीं की है जैसा की मीडिया में खबर आयी है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 25, 2013, 00:21