कोर्ट जाएंगे प्रशांत भूषण - Zee News हिंदी

कोर्ट जाएंगे प्रशांत भूषण

नई दिल्ली : अन्ना हज़ारे के साथी कार्यकर्ता प्रशांत भूषण ने सोमवार को कहा कि वह दिल्ली पुलिस द्वारा जयप्रकाश नारायण पार्क पर अनशन की अनुमति नहीं दिये जाने के खिलाफ अदालत की शरण में जायेंगे. दिल्ली पुलिस के फैसले को ‘असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक’ करार देते हुए भूषण ने संवाददाताओं से कहा कि पुलिस ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति देने से इनकार कर नागरिकों के लोकतांत्रिक अधिकारों के खिलाफ काम किया है. हम अदालत का दरवाजा खटखटायेंगे.’ भूषण ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार के तहत लोकतंत्र तानाशाही में तब्दील हो रहा है और इससे 70 के दशक में लगाये गये आपातकाल की याद आ रही है.

उधर, माकपा ने दिल्ली पुलिस द्वारा अन्ना हज़ारे को अनशन की अनुमति नहीं दिये जाने के बारे में कहा कि यह बात कहना ‘अत्यधिक अलोकतांत्रिक’ है कि कोई विधेयक संसद में है इसलिये विरोध प्रदर्शन नहीं हो सकता. माकपा की वरिष्ठ नेता वृंदा करात ने कहा कि उनकी पार्टी के हज़ारे द्वारा उठाये कुछ मुद्दों और सरकार के ‘कमजोर’ विधेयक को लेकर मतभेद हैं, लेकिन कोई भी विरोध प्रदर्शन के अधिकार पर सवाल नहीं उठा सकता.

First Published: Monday, August 15, 2011, 17:30

comments powered by Disqus