Last Updated: Saturday, August 25, 2012, 19:10
जयपुर : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव किरीट सोमैया ने कोल आवंटन को रद्द करने की मांग करते हुए कहा कि 1. 86 लाख करोड रूपये के घोटाले के आरोपी बच नहीं सकेंगे।
सोमैया ने आज यहां भाजपा प्रदेश मुख्यालय में कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिना नीलामी के निजी क्षेत्र को किया गया कोल आवंटन नियमों के विपरित है उन आवंटन को तुरंत रद्द किया जाना चाहिए।
सोमैया ने कहा कि भाजपा पारदर्शी रूप से कोल आवंटन नीलामी के माध्यम से करने के पक्ष में पहले भी थी और आज भी है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 25, 2012, 19:10