‘कोल ब्लाक आवंटन में गड़बड़ी नहीं’ - Zee News हिंदी

‘कोल ब्लाक आवंटन में गड़बड़ी नहीं’

 

नई दिल्ली : सरकार ने बुधवार को कहा कि 2004 से 2009 के बीच वाणिज्यिक कंपनियों को कोयला ब्लाक के आवंटन में किसी तरह की अनियमितता की सूचना नहीं है। लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कोयला राज्य मंत्री प्रकाशबापू पाटिल ने कहा कि 2004 से 2009 के बीच 218 कोयला ब्लाकों में 174 ब्लाकों को 267 कंपनियों को आवंटित किया गया। उन्होंने कहा कि 174 कोयला ब्लाकों में से 21 ब्लाकों का आवंटन वापस ले लिया गया जबकि 153 कोयला ब्लाकों का आवंटन बरकरार रहा जिन्हें 245 कंपनियों को आवंटित किया गया।

 

मंत्री ने कहा कि 2004 से 2009 के बीच वाणिज्यिक कंपनियों को कोयला ब्लाक के आवंटन में किसी तरह की अनियमितता की सूचना नहीं है। गौरतलब है कि ऐसी रिपोर्ट आई थी कि 2004.09 के दौरान वाणिज्यिक कंपनियों को कोयला ब्लाक के आवंटन से सरकार को कथित तौर पर 10.7 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। यह पूछे जाने पर कि क्या निविदा आमंत्रित की गई और ब्लाकों की नीलमी हुई, मंत्री ने कहा, ‘ नहीं।’

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 25, 2012, 17:55

comments powered by Disqus