Last Updated: Monday, September 10, 2012, 19:53

देहरादून : मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी की कोल ब्लाकों के आवंटन को निरस्त करने की मांग को नकारते हुए केंद्र सरकार ने हा कि अगर किसी ने कुछ गलत किया है तो कानून अपना काम करेगा।
केंद्रीय संसदीय कार्य और जल संसाधन मंत्री पवन बंसल ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कोल ब्लाकों का आवंटन निरस्त नहीं होगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि एक अंतर मंत्रालयी समूह (आईएमजी) इस बात को देख रहा है कि कहीं किसी लाभार्थी ने गलत तथ्यों को पेश करके तो कोल ब्लाक का आवंटन नहीं लिया या आवंटन के बाद उस ब्लाक पर न तो कोई काम किया और न ही निवेश किया।
बंसल ने कहा, ‘अगर ऐसा कोई मामला सामने आता है तो कानून अपना काम करेगा। दोषी पाया जाने वाला व्यक्ति चाहे जितना भी बडा या प्रभावशाली क्यों न हो, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, September 10, 2012, 19:53