कोल ब्लॉक आवंटन की जांच को ओड़िशा में PAC टीम

कोल ब्लॉक आवंटन की जांच को ओड़िशा में PAC टीम

कोल ब्लॉक आवंटन की जांच को ओड़िशा में PAC टीमभुवनेश्वर : ओड़िशा में कोयला ब्लाक आवंटन में हुई कथित अनियमितताओं की जांच करने के लिए संसद की लोकलेखा समिति (पीएसी) का सात सदस्यीय दल कल पहुंचा। भुवनेश्वर पहुंचे दल में हालांकि पीएसी अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी शामिल नहीं हैं।

पीएसी संयोजक एवं बीजद सांसद भर्तृहरि महताब ने कहा, हम कैग रिपोर्ट पर राज्य सरकार के अधिकारियों और अन्य हितधारकों के साथ बातचीत करेंगे। महताब ने कहा कि दल कोयला आवंटनों के लिए राज्य सरकार की ओर से कुछ कंपनियों का पक्ष लेने का आधार जानने का प्रयास करेगा। उन्होंने कहा, हम यह भी देखेंगे कि राज्य में कोयला आवंटन में अनुबद्ध नियमों का पालन किया गया या नहीं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 3, 2012, 09:37

comments powered by Disqus