कोल ब्लॉक आवंटन में धांधली की जांच सीबीआई को

कोल ब्लॉक आवंटन में धांधली की जांच सीबीआई को

नई दिल्ली : केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने कुछ निजी कंपनियों को कोयला ब्लाकों के आवंटन में कथित अनियमितताओं का मामला सीबीआई के पास भेज दिया। सूत्रों ने बताया कि इस मुद्दे पर सीबीआई अधिकारी मौन हैं। बताया जाता है कि अधिकारियों की गुरुवार को बैठक हुई जिसमें इस मुद्दे पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता सीबीआई प्रमुख ने की।

दरअसल सीएजी (कैग) ने साल 2006 से 2009 में दिए गए कोल ब्लॉक में गड़बड़ी की आशंका जताई थी। साल 2006 से 2009 के दौरान कुल 180 कोल ब्लॉक आवंटित किए गए थे जिसमें से सरकार ने करीब 38 ब्लॉक वापस लिए जबकि 142 कंपनियों के पास है। उस वक्त कोयला मंत्रालय प्रधानमंत्री के पास था। टीम अन्ना और विपक्षी पार्टी भाजपा लगातार इस मामले में जांच की मांग करती आ रही है।

साल 2006 से 2009 के दौरान कुल 180 कोल ब्लॉक में टाटा, अदानी, लैंको, एस्सार ग्रुप, जेएसपीएल, आर्सेलर मित्तल, भूषण पावर, जायसवाल नेको, अनिल अग्रवाल ग्रुप, इलेक्ट्रो स्टील, अभिजीत ग्रुप को कोल ब्लॉक दिए गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 1, 2012, 10:06

comments powered by Disqus