Last Updated: Sunday, September 2, 2012, 09:19

अहमदाबाद : राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने आज आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोयला आवंटन घोटाले के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं और उन्होंने अपने भाजपा कार्यकर्ताओं से कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई सड़कों पर ले जाने का आह्वान किया।
यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा, प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि वह अपने खिलाफ लगे आरोपों पर चुप रहना पसंद करेंगे लेकिन वह कोयला आवंटन घोटाले के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं क्योंकि वह उस दौरान कोयला मंत्रालय के प्रमुख थे। उन्होंने कहा, स्वतंत्र भारत में यह सबसे बड़ा घोटाला है क्योंकि यह टू जी घोटाले को भी पार कर गया। टू जी घोटाले में 1.76 लाख करोड़ रूपए का भ्रष्टाचार हुआ लेकिन कोयला ब्लाक आवंटन घोटाले में यह 1.86 लाख करोड़ तक पहुंच गया। उन्होंने कहा, इस सरकार के कुप्रबंधन एवं अक्षमता की वजह से देश शीघ्र ही बिजली क्षेत्र में संकट से जूझेगा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से लड़ाई सड़कों पर ले जाने का आह्वान किया।
जेटली यहां की अपनी इस यात्रा के दौरान संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने वाले थे लेकिन उसे अचानक रद्द कर दिया गया। यहां की एक अदालत ने भाजपा की विधायक और पूर्व मंत्री माया कोडनानी को नरोदा पाटिया नरसंहार मामले में दोषी ठहराया है जिसके बाद भाजपा गुजरात में असहज स्थिति से गुजर रही है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 2, 2012, 09:19