‘कोल ब्लॉक आवंटन रद्द करने में भी घोटाला’

‘कोल ब्लॉक आवंटन रद्द करने में भी घोटाला’

नई दिल्ली : भाजपा ने कोयला ब्लाक आवंटन में कथित भ्रष्टाचार के आरोपों को फिर से सुखिर्यों में लाने के प्रयास में शुक्रवार को कहा कि ना सिर्फ इसके आवंटन में बल्कि उन्हें रद्द करने की प्रक्रिया में भी अब घोटाला हो रहा है।

पार्टी सांसद हंसराज अहिर ने यहां पार्टी प्रवक्ता निर्मला सीतारमण के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जिन शर्तों पर स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा ब्लाकों की सिफारिश की गई थी उसके अनुसार आवंटन के बाद ओपन कास्ट माईन का तीन से चार माह और अंडर ग्राउंड खान का पूर्ण विकास चार से छह माह में विकास तथा उत्पादन शुरू हो जाना चाहिए था।

उन्होंने कहा कि इन शर्तो के बावजूद आवंटित खानों का उक्त समयावधि में ना तो विकास कार्य हुआ और ना ही उत्पादन कार्य। लेकिन शर्तो के मुताबिक ऐसा नहीं होने पर भी आवंटन रद्द नहीं किए गए।

अहिर ने आरोप लगाया कि आवंटन रद्द नहीं किया जाना भी बहुत बड़ा घोटाला है और इसमें कथित रूप से कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल, कोल नियंत्रक, कोल सचिव और आईएमजी के सदस्य भी शामिल हैं।

भाजपा नेता का आरोप है कि शर्तो का उंल्लघन होने के बावजूद जायसवाल इनका आवंटन इसलिए नहीं कर रहे हैं कि जिन्हें ये कोल ब्लाक आवंटित किए गए उनसे इसकी ऐवज में बड़ी उगाही की गई थी। उन्होंनने कहा कि ये सभी आर्थिक अपराध के साथ देश के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं और इनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 19, 2012, 21:21

comments powered by Disqus