कोल ब्लॉक पर हाईकोर्ट जाएंगे भूषण!

कोल ब्लॉक पर हाईकोर्ट जाएंगे भूषण!

नई दिल्ली: विवादास्पद कोयला ब्लॉक आवंटन को रद्द किए जाने और इस मामले में 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन की तर्ज पर स्वतंत्र जांच कराए जाने की मांग को लेकर अधिवक्ता प्रशांत भूषण अगले हफ्ते उच्चतम न्यायालय जा सकते हैं ।

भूषण ने कहा कि वह कोयला ब्लॉक आवंटन से जुड़े दस्तावेज जुटा रहे हैं और एक विस्तृत शिकायत तैयार कर रहे हैं ।
उन्होंने प्रेट्र से कहा, ‘‘मैं अगले हफ्ते उच्चतम न्यायालय में मामला दायर करूंगा । 2जी मामले की तरह ही मैं आवंटन रद्द किए जाने और विशेष जांच टीम (एसआईटी) द्वारा स्वतंत्र जांच कराए जाने की मांग करूंगा ।’’

भूषण ने कहा कि स्वतंत्र जांच जरूरी है और जांच सीबीआई को नहीं दी जा सकती क्योंकि एजेंसी सरकार द्वारा नियंत्रित है । उन्होंने पूर्व में 2जी स्पेक्ट्रम मामले में उच्चतम न्यायालय में शिकायत दायर कर विभिन्न निजी कंपनियों को दिए गए लाइसेंस रद्द किए जाने की मांग की थी । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 12, 2012, 14:11

comments powered by Disqus