कोल ब्लॉकः ओड़िशा के रूख पर विमर्श करेगी पीएसी

कोल ब्लॉकः ओड़िशा के रूख पर विमर्श करेगी पीएसी

भुवनेश्वर : भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी के नेतृत्व में संसद की लोक लेखा समिति का एक दल कोयला ब्लॉक आवंटन पर ओड़िशा सरकार के रूख और राज्य में जल प्रदूषण को रोकने के लिए उठाए गए कदमों पर विचार विमर्श कर सकती है।

मुख्य सचिव बी. के. पटनायक ने यहां संवाददाताओं से कहा, पीएसी के सदस्य तीन नवंबर को राज्य सरकार के साथ बातचीत करेंगे। हम कोयला ब्लॉक आवंटन पर राज्य सरकार के रूख के बारे में उन्हें बताएंगे। सूत्रों ने कहा कि दो दिवसीय दौरे पर पीएसी का दल कैग की रिपोर्ट में आए सभी जगहों का दौरा करेगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 27, 2012, 08:39

comments powered by Disqus