कोल ब्‍लॉक मामला: नौ प्राथमिकी दर्ज

कोल ब्‍लॉक मामला: नौ प्राथमिकी दर्ज

कोल ब्‍लॉक मामला: नौ प्राथमिकी दर्ज नई दिल्ली : सरकार ने सोमवार को बताया कि सीबीआई ने 2006-09 के दौरान निजी कंपनियों को कोयला ब्लाक आवंटन करने में कथित अनियमितता के मामले में नौ प्राथमिकी दर्ज की हैं। साथ ही कोयला मंत्रालय ने इन प्राथमिकियों से संबद्ध आठ कंपनियों को नोटिस जारी किया गया था जिनमें से सात कंपनियों का जवाब मिल चुका है।

कोयला राज्य मंत्री प्रतीक प्रकाश बाबू पाटिल ने एन. बालगंगा एवं संजय राउत के सवालों के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सीबीआई ने 2006-09 के दौरान निजी कंपनियों को आवंटन के मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने अब तक नौ प्राथमिकी दर्ज की हैं। उन्होंने बताया कि कोयला मंत्रालय ने आठ उन कंपनियों के विरूद्ध 15 नवंबर 2012 को कारण बताओ नोटिस जारी किया जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। एक कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी नहीं किया गया क्योंकि कोयला ब्लाक आवंटन पहले ही रद्द कर दिया गया था।

मंत्री ने बताया कि सात कंपनियों के कारण बताओ नोटिस का जवाब मिल गया है जिनकी एक-एक प्रति सीबीआई को भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि उच्चतम न्यायालय ने 14 सितंबर 2012 में एक मामले में कोयला आवंटन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सरकार से हलफनामा दाखिल करने को कहा था। सरकार ने अभी तक शपथपत्र दाखिल नहीं किया है। मामले की अगली सुनवाई आगामी 12 मार्च को होनी है। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 4, 2013, 14:41

comments powered by Disqus