कोलकाता:13 बच्चों की मौत,जांच के आदेश - Zee News हिंदी

कोलकाता:13 बच्चों की मौत,जांच के आदेश

 

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बच्चों के सबसे बड़े रेफरल अस्पताल में गुरुवार को एक और बच्चे की मौत होने से मरने वाले बच्चों की कुल संख्या 13 हो गई है। ये सभी मौतें पिछले 48 घंटे में हुई है। उधर, अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि ये मौत ‘असामान्य’ नहीं हैं। इस वर्ष जून में 18 बच्चों की मौत होने से बीसी राय बाल चिकित्सालय खबरों में बना हुआ था।

 

नवजात बच्चों की मौत के मामले में राज्य सरकार ने जांच के आदेश दे दिए है। अस्पताल प्रशासन को इस मामले में जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

 

अस्पताल के अधीक्षक दिलीप पाल ने कहा कि एक और बच्चे की मौत हो गई। प्रतिदिन तीन सौ बच्चे अस्पताल में भर्ती होते हैं, जिनमें से पांच की मौत हो जाती है । पाल ने कहा, ‘यह आसामान्य नहीं है क्योंकि ज्यादातर रेफर मामले काफी गंभीर होते हैं और बच्चे मृतप्राय स्थिति में आते हैं। मरने वाले ज्यादातर बच्चों की उम्र छह महीने से कम है। इनमें से अधिकतर बच्चों की मौत संक्रमण से हुई जबकि कुछ बच्चे अत्यंत नाजुक हालत में यहां लाए गए। उन्होंने कहा कि बच्चों को बिल्कुल अंतिम स्थिति में भर्ती के लिए लाया जाता है। उन्होंने कहा कि इससे निपटने में हमें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

 

उन्होंने कहा कि पूर्वी क्षेत्र के सबसे बड़े बच्चों के रेफरल अस्पताल में बच्चों को भर्ती कराए जाने का मामला काफी ज्यादा है और रेफर करने के अधिकतर मामले जिला अस्पतालों से आते हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से जून में 18 बच्चों की मौत की जांच का आदेश देने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जांच समिति का गठन हो गया है और स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट भेजी जा रही है। वहीं, पीड़ित परिवारों ने बच्चों की मौत के लिए डॉक्टरों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है।

(एजेंसी)

 

First Published: Friday, October 28, 2011, 09:54

comments powered by Disqus