Last Updated: Monday, November 7, 2011, 04:23
कोलकाता : नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घने कोहरे की वजह से सोमवार तड़के विमान सेवाएं बाधित हुईं।
हवाई अड्डे के सूत्रों ने कहा कि सुबह साढ़े पांच बजे से साढ़े आठ बजे तक दृश्यता 50 मीटर तक गिर गई थी जिसके कारण कई विमानों की रवानगी पर असर पड़ा।
सूत्रों ने कहा कि नई दिल्ली, मुंबई, पोर्ट ब्लेयर और सिल्चर जाने वाले एयर इंडिया और निजी एयरलाइंस के विमान आज सुबह यहां से उड़ान नहीं भर पाए। उन्होंने कहा कि हालांकि दृश्यता की स्थिति में अब सुधार होना शुरू हुआ है और यह बढ़कर करीब 150 मीटर हो गई है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 7, 2011, 12:09