कोलगेट: CBI की 7 शहरों में 16 जगहों पर छापेमारी

कोलगेट: CBI की 7 शहरों में 16 जगहों पर छापेमारी

कोलगेट: CBI की 7 शहरों में 16 जगहों पर छापेमारीनई दिल्ली: सीबीआई ने कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में अपनी जांच के सिलसिले में दो कंपनियों के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा का आरोप लगाते हुए दो नए मामले दर्ज किए हैं। वहीं जांच एजेंसी ने दिल्ली और हैदराबाद सहित 16 स्थानों पर छापे मारे हैं।

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने कैप्टिव कोल ब्लॉक के लिए आवेदन में धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा के आरोप में एक आधारभूत ढांचा कंपनी और एक इस्पात कंपनी के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं।

उन्होंने बताया कि एजेंसी ने मामले दर्ज करने के बाद हैदराबाद, सतना, सिकंदराबाद, विशाखापत्तनम, जयपुर, राउरकेला और दिल्ली में इन कंपनियों के परिसरों में छापे मारे।

सूत्रों ने बताया कि इन कंपनियों ने कोयला ब्लाक हासिल करने के लिए कथित तौर पर गलत जानकारी दी।

नए मामले 2006-09 के दौरान कोयला ब्लाक आवंटन से संबंधित हैं जिसमें सीबीआई ने सात मामले दर्ज किए हैं।

First Published: Monday, October 15, 2012, 09:01

comments powered by Disqus