कोलगेट: CBI की स्टेटस रिपोर्ट पर आज विचार करेगा सुप्रीम कोर्ट -Coalgate: SC to examine CBI`s status report today

कोलगेट: CBI की स्टेटस रिपोर्ट पर आज विचार करेगा सुप्रीम कोर्ट

कोलगेट: CBI की स्टेटस रिपोर्ट पर आज विचार करेगा सुप्रीम कोर्ट ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: कोयला घोटाला मामले में सीबीआई की तरफ से दाखिल स्टेटस रिपोर्ट पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट विचार करेगा। दरअसल, सीबीआई ने सोमवार को सीलबंद लिफाफे में स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी थी जिसमें अब तक की जांच का ब्यौरा है। दूसरी तरफ सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि वह उन्हें जांच से जुड़ी कुछ जानकारी सरकार से साझा करने दे।

इसके अलावा बुधवार को सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार की ओर से सीबीआई से जुड़े मामले में सौंपे गए हलफनामे पर भी विचार करेगा। पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को काम की आजादी (स्वायत्तता) देने के लिए सरकार से कदम उठाने को कहा था, जिसके बाद केंद्र सरकार ने कई कदम उठाए हैं, जिसकी पूरी जानकारी सुप्रीम कोर्ट सौंपी गई है।

केंद्र सरकार ने यह फैसला किया है कि सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति एक पैनल के जरिये होगी, जिसमें प्रधानमंत्री सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश और विपक्ष के नेता शामिल होंगे।

First Published: Wednesday, July 10, 2013, 10:38

comments powered by Disqus