Last Updated: Wednesday, September 4, 2013, 14:58
ज़ी मीडिया ब्यूरो/संजीव कुमार दुबेनई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कोयला घोटाले से जुड़ी गुम फाइलों को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया । बुधवार को लोकसभा में सुषमा ने सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि अगर इस मामले से जुड़ी फाइलें गुम हुई तो सरकार ने इस सिलसिले में एफआईआर अबतक क्यों नहीं दर्ज कराया। सुषमा ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार गुम हुई फाइलें खोजना ही नहीं चाहती है।
सुषमा ने कहा कि इसमें प्रधानमंत्री शामिल है इसलिए यह मामला ज्यादा गंभीर है। उन्होंने कहा कि इस मसले की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री को जांच के लिए आगे आना चाहिए। सुषमा ने प्रधानमंत्री के मंगलवार के बयान को खारिज करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री यह बताएं कि इस मामले में अबतक एफआईआर क्यों नहीं दर्ज हुई।
संसद की बुधवार को कार्यवाही शुरू होने पर भाजपा के सदस्यों ने दोनों सदनों में गुमशुदा फाइलों का मुद्दा उठाया और इसे लेकर काफी हंगामा भी हुआ। राज्यसभा में भी भाजपा सदस्यों ने कोयला मंत्रालय की फाइलों के गुम होने के मुद्दे को उठाया। सदस्यों की नारेबाजी और हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक कई बार स्थगित हुई।
First Published: Wednesday, September 4, 2013, 14:58