Last Updated: Monday, August 19, 2013, 15:58
नई दिल्ली: केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल कोयला ब्लाक आवंटन मामले की गुम हुई फाइलों के संबंध में संसद में बयान देंगे। यह जानकारी संसदीय मामलों के राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने सोमवार को दी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया और गुम हुई फाइलों पर सरकार से बयान की मांग की।
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली ने कहा कि यह एक गंभीर मसला है और इसमें प्रधानमंत्री कार्यालय भी लिप्त है। उन्होंने कहा कि अचानक फाइल गुम हो गई। सरकार को इस पर अवश्य बयान देना चाहिए।
इसके फौरन बाद शुक्ला ने कहा कि कोयला मंत्री सदन में उपस्थित होंगे और इस पर बयान देंगे। जायसवाल ने शनिवार को यह स्वीकार किया था कि कोयला ब्लाक आवंटन मामले से जुड़ी कुछ फाइलें गुम हो गई हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 19, 2013, 15:58