Last Updated: Tuesday, September 24, 2013, 21:37

नई दिल्ली : केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कोयला ब्लॉक आवंटन से संबंधित फाइलें गुम होने की अपनी जांच के संबंध में कोयला मंत्रालय के अधिकारियों से पूछताछ की।
सूत्रों ने कहा कि फाइलें संभालने वाले अधिकारियों से पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा गया है और उनमें से कुछ से पूछताछ हो भी चुकी है।
सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने मंत्रालय में फाइल लाने-ले जाने से संबंधित दस्तावेजों का विश्लेषण किया और गुम होने से पहले फाइलों को संभालने वाले अधिकारियों से पूछताछ की।
एजेंसी को यह भी संदेह है कि हो सकता है कि कुछ फाइलों को कुछ आरोपी कारपोरेट समूहों के इशारे पर जानबूझकर गायब किया गया हो।
सूत्रों ने संबंधित अधिकारियों की पहचान का खुलासा करने से इंकार किया क्योंकि उन्हें आरोपी नहीं माना गया है और एजेंसी ने औपचारिक रूप से मामला दर्ज नहीं किया है और ऐसा शुरुआती जांच के दौरान कुछ गड़बड़ी मिलने के बाद ही किया जा सकता है।
एजेंसी ने कोयला मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात करके गुम फाइलों से संबंधित दो शुरुआती जांच शुरू की हैं। सूत्रों ने कहा कि खोजबीन के दौरान, यह स्पष्ट हो गया कि विभिन्न बैच की कोयला ब्लाक आवंटन से संबंधित 15-18 महत्वपूर्ण फाइलें गायब हैं और इससे एजेंसी की जांच पर असर पड़ रहा है।
सूत्रों ने कहा कि बैठक के दौरान निकले निष्कर्षों के आधार पर, एजेंसी ने अपनी जांच को दो भागों (वर्ष 2006 से 2009 के बीच और वर्ष 1993 से 2005 के बीच) में बांट दिया। वर्ष 2006-09 मामले में सीबीआई ने 13 प्राथमिकी दर्ज की हैं जबकि दूसरी वाली जांच में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 24, 2013, 21:37