कोलगेट : जेटली ने कहा, एक दिन की चर्चा में दिलचस्पी नहीं

कोलगेट : जेटली ने कहा, एक दिन की चर्चा में दिलचस्पी नहीं

कोलगेट : जेटली ने कहा, एक दिन की चर्चा में दिलचस्पी नहीं नई दिल्ली : कोयला ब्लॉक आवंटन मुद्दे पर भाजपा के किसी भी तरह न झुकने की बात स्पष्ट करते हुए विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने रविवार को कहा कि केवल सदन में मुद्दे पर चर्चा कराने का सुझाव अमल में लाना ‘भारतीय इतिहास में सबसे बड़े घोटाले पर पर्दा डाल देगा।’

भाजपा द्वारा जारी आलेख में जेटली ने कहा है, यह नसीहत दी गई है कि चूंकि प्रधानमंत्री स्वयं कोयला मंत्री थे, तो ऐसे में हमें यह मान लेना चाहिए कि यह फैसला उचित था। भारतीय लोकतंत्र में प्रधानमंत्री का पद एक पवित्र संस्था है।

भाजपा नेता ने कहा कि चर्चा संसद का आवश्यक भाग है लेकिन उत्तरदायित्व भी एक अहम हिस्सा है।

जेटली ने कहा कि कोयला मंत्री के तौर पर प्रधानमंत्री द्वारा आवंटन प्रक्रिया में मनमानेपन की बू आती है तो यह हमारे देश की अंतरात्मा को झकझोर कर रख देती है। यह अब प्रधानमंत्री का दायित्व है कि जो कुछ भी हुआ वह उसकी जिम्मेदारी ले।

जेटली ने कहा है, इस तरह का सुझाव कि मुद्दे की चर्चा केवल संसद में होगी भारतीय इतिहास के सबसे बड़े घोटाले पर पर्दा डालने का काम करेगा। हमें यानी विपक्ष को इस बात में दिलचस्पी नहीं है कि मुद्दे पर केवल संसद में एक दिन ही बहस हो। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 26, 2012, 22:15

comments powered by Disqus