Last Updated: Tuesday, February 5, 2013, 11:04
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : आरटीआई कार्यकर्ता से राजनीति में आए अरविंद केजरीवाल एवं आम आदमी पार्टी (एएपी) के शीर्ष नेता कुमार विश्वास, मनीष सिसोदिया और प्रशांत भूषण मंगलवार को एक अदालत के समक्ष पेश होंगे। इन नेताओं ने कोयला घोटाला मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास के बाहर प्रदर्शन किया था।
अपने प्रदर्शन के दौरान इन नेताओं ने धारा-144 का उल्लंघन किया था जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था।
मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट जय थरेजा ने विभिन्न धाराओं के तहत इन नेताओं को आज अदालत के समक्ष पेश होने का आदेश दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक एएपी के नेता जमानत लेने इच्छुक नहीं है और ऐसी स्थिति में वे जेल जाने के लिए तैयार हैं। केजरीवाल और उनके सहयोगी द्वारा जमानत न लिए जाने पर न्यायालय उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज सकता है।
ज्ञात हो कि केजरीवाल व अन्य को अगस्त 2012 में निषेधाज्ञा तोड़कर पीएम मनमोहन सिंह के आवास का घेराव करने जाते वक्त हिरासत में लिया गया था।
उल्लेखनीय है कि कोयला आवंटन पर आई सीएजी रिपोर्ट में कहा गया है कि 2005 से 2009 के बीच प्रतियोगी बोली लगाए बिना किए कोयला खान आवंटन से सरकारी खजाने को 1.86 लाख करोड़ रुपए का चूना लगा। एएपी नेताओं के खिलाफ पार्लियामेंट पुलिस थाने में तीन एफआईआर दर्ज की गई थी।
First Published: Tuesday, February 5, 2013, 11:01