Last Updated: Monday, September 3, 2012, 21:17
जी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : कोलगेट मसले पर कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगितशील गठबंधन (संप्रग) सरकार और मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच जुबानी जंग सोमवार को भी जारी रहा। कांग्रेस ने साफ कर दिया है कोयला ब्लॉक आवंटन मसले पर वह भगवा पार्टी की मांगों से कोई समझौता नहीं करेगी।
कांग्रेस ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संसदीय गतिरोध दूर करने के लिए अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किए लेकिन विपक्ष उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है। पार्टी ने कहा कि गतिरोध दूर करने के लिए सोनिया ने सुषमा स्वराज से तीन बार बातचीत की।
ज्ञात हो कि कोल ब्लॉक आवंटन में कथित अनियमितता को लेकर भाजपा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का इस्तीफा और 142 कोयला ब्लॉक का आवंटन रद्द करने की मांग करती आई है। पार्टी ब्लॉक आवंटन की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच भी चाहती है।
लोकसभा में प्रतिपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने रविवार को मुम्बई में पत्रकारों से कहा कि सरकार यदि इन दो मांगों को पूरा कर देती है तब संसद में जारी गतिरोध समाप्त हो सकता है।
First Published: Monday, September 3, 2012, 21:17