Last Updated: Tuesday, June 11, 2013, 22:29
नई दिल्ली : सीबीआई द्वारा कोयला ब्लाक आवंटन घोटाले में कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल तथा पूर्व कोयला राज्यमंत्री दसारि नारायण राव के खिलाफ नई एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने मंगलवार को कहा कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जायसवाल ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘हमने सीबीआई को 1993 से 2009 के दौरान की सभी शिकायतें भेज दी हैं। जो भी गलत जानकारी और गलत काम में लिप्त पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’ सीबीआई ने कोयला ब्लाक आवंटन घोटाले में 12वीं एफआईआर में राव और जिंदल के खिलाफ धोखाधड़ी, रिश्वत तथा आपराधिक कदाचार का मामला दर्ज किया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 11, 2013, 22:29