कोलगेट: राष्ट्रव्यापी अभियान की तैयारी में भाजपा

कोलगेट: राष्ट्रव्यापी अभियान की तैयारी में भाजपा

कोलगेट: राष्ट्रव्यापी अभियान की तैयारी में भाजपा
नई दिल्ली : भाजपा ने विवादास्पद कोयला ब्लॉक आवंटन समेत भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को निशाना बनाने के लिए ‘सतत’ देशव्यापी अभियान शुरू करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस संबंध में भाजपा के शीर्ष नेता अपने कार्यकर्ताओं को ‘शिक्षित’ कर रहे हैं ताकि वे लोगों को मुद्दे के बारे में सूचित कर सकें और पार्टी का दृष्टिकोण उन्हें समझा सकें।

इस तरह के एक सत्र में यहां लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने आज कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी कोयले के आवंटन को रद्द किये जाने और नीलामी की घोषणा किये जाने तक अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी।

सुषमा ने कहा कि हम इन आवंटनों के रद्द होने तक अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। सरकार को यह साबित करने के लिये कि पहले के आवंटन से मिला धन कांग्रेस पार्टी के खजाने में नहीं गया है, उसे नीलामी की घोषणा करनी चाहिए। सुषमा ने कांग्रेस के खिलाफ ‘सतत संघषर्’ के लिये पार्टी कार्यकर्ताओं को तैयार रहने के लिये कहा। पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जवाब का हवाला देते हुए सुषमा ने कहा कि वह कविताएं कहकर हमारे सवालों से नहीं बच सकते हैं। यह एक ऐसा घोटाला है, जिसमें प्रधानमंत्री और कांग्रेस पार्टी सीधे कटघरे में हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत के बारे में सुषमा ने कहा कि सोनिया गांधी ने संसद में इस गतिरोध को खत्म करने का तरीका पूछा था। मैंने उन्हें बता दिया कि इसका केवल एकमात्र संभव रास्ता यह है कि इन आवंटनों को रद्द किया जाए। उन्होंने मुझसे कहा कि वह इस सुझाव को प्रधानमंत्री के समक्ष रखेंगी।

सुषमा ने कहा कि ऐसा पहली बार है कि भ्रष्टाचार के चपेटे में कांग्रेस आई है अन्यथा पिछले अन्य मामलों में आरोप सहयोगी दलों पर लगते थे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 5, 2012, 09:48

comments powered by Disqus