कोलगेट : संसद में हंगामा, कार्यवाही बाधित

कोलगेट : संसद में हंगामा, कार्यवाही बाधित

कोलगेट : संसद में हंगामा, कार्यवाही बाधित नई दिल्ली : कोयला ब्लॉक आवंटन में अनियमितता और अन्य मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग करते हुए विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा किया। लोकसभा में पूर्वाह्न् 11 बजे कामकाज शुरू होते ही भाजपा के सदस्य प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए अध्यक्ष के आसन की ओर बढ़े। पार्टी ने कानून मंत्री अश्विनी कुमार और रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के इस्तीफे की भी मांग की।

अन्य पार्टियों ने भी अपने-अपने मुद्दे उठाए। जहां अकाली दल ने 1984 के दंगों की विशेष जांच की मांग की, वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) ने मुसलमानों पर सच्चर कमेटी की रिपोर्ट लागू करने की मांग की।

अध्यक्ष मीरा कुमार ने भाजपा सदस्यों से शांति बरतने की अपील की, लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ और बाध्य होकर उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू होने पर भी यही स्थिति रही, जिसे देखते हुए पीठासीन अध्यक्ष गिरिजा व्यास ने कार्यवाही दोपहरा 2 बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी। फिर कार्यवाही शुरू होने पर भी हंगामे के कारण उपाध्यक्ष करिया मुंडा ने सदन की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

राज्य सभा में भी इसी तरह की स्थिति रही। भाजपा सदस्यों ने प्रधानमंत्री के खिलाफ नारे लगाए। हंगामे को देखते हुए सभापति हामिद अंसारी ने सदन की कार्यवाही पहले दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी। बाद में दोपहर 2 बजे तक और फिर पूरे दिन के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

दोनों सदनों में कोल ब्लॉक और 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन में अनियमितता को लेकर विपक्ष की ओर से बाधा डालने का काम जारी है। भाजपा ने कहा है कि दोनों ही संसाधनों के आवंटन में बरती गई अनियमितता में प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों की कथित संलिप्ता को लेकर मनमोहन सिंह के इस्तीफा दिए जाने तक संसद की कार्यवाही नहीं चलने देगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 6, 2013, 18:59

comments powered by Disqus