कोलगेट: सिब्बल का बीजेपी पर पलटवार

कोलगेट: सिब्बल का बीजेपी पर पलटवार

कोलगेट: सिब्बल का बीजेपी पर पलटवार कोलकाता : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कोयला ब्लॉक आवंटन मुद्दे पर भाजपा के खिलाफ सरकार के जवाबी हमले को जारी रखते हुए बुधवार को राज्य सरकारों को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उन्होंने यानी राज्यों ने ही पट्टे दिए थे।

सिब्बल ने यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि जब राज्यों ने पट्टा दिया है तो यह उनकी जिम्मेदारी है। ये उनमें शामिल हैं जिन्होंने पट्टे का विकल्प चुना। यदि आप छानबीन समिति के विवरण को देखेंगे, तो पता चलेगा कि ज्यादातर सिफारिशें राज्य सरकारों ने की है।

उन्होंने बताया कि ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने तत्कालीन कोयला मंत्री रविशंकर प्रसाद को तलचर माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड का पट्टा रद्द करने और उसे जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड को देने के लिए पत्र लिखा था।

सिब्बल ने पूछा, ‘‘तो अब किसे इस्तीफा देना चाहिए?’’ सिब्बल ने राजस्थान में भाजपा की तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा शासित छत्तीसगढ़ एवं माकपा शासित पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिवों के पत्रों को जारी किया।

उन्होंने ये पत्र यह दलील पेश करने के लिए जारी किए कि कोयला खान आवंटनों के लिए राज्यों की ओर से सिफारिशें की गई थी।

उन्होंने कहा कि 2008 के बाद कोयला ब्लॉकों का आवंटन नहीं किया गया और किसी भी कोयला उत्पादक राज्य के मुख्यमंत्री एवं संबद्ध अधिकारियों ने आवंटनों के तौर तरीकों के बारे में शिकायत नहीं की। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 13, 2012, 08:12

comments powered by Disqus