कोलगेट: सीबीआई ने पूर्व कोयला सचिव से पूछताछ की -Colgate, CBI questioned former coal secretary

कोलगेट: सीबीआई ने पूर्व कोयला सचिव से पूछताछ की

कोलगेट: सीबीआई ने पूर्व कोयला सचिव से पूछताछ की नई दिल्ली : सीबीआई ने कोयला ब्लाक आवंटन घोटाले के सिलसिले में पूर्व कोयला सचिव एच सी गुप्ता से पूछताछ की।

गुप्ता ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के सदस्य पद से इस्तीफा दिया है। गुप्ता से यह पूछताछ 2006 से 2009 के दौरान उनके कार्यकाल में कोयला आवंटन के बारे में की गई।

सीबीअई ने 1971 बैच के आईएएस गुप्ता को आरोपी के रूप में सम्मन जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया गया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गुप्ता से उनके कार्यकाल के दौरान कुछ चुनिंदा कंपनियों को किए गए कोयला ब्लाक आवंटन के बारे में पूछताछ की गई। सरकार ने शुरू में सीबीआई को गुप्ता से पूछताछ की अनुमति नहीं दी थी क्योंकि वह सीसीआई के सदस्य थे। लेकिन जब जांच एजेंसी ने इस बात की सूचना उच्चतम न्यायालय को देने का फैसला किया, यह अनुमति दे दी गई।

गुप्ता के कार्यकाल में 151 कंपनियों को 68 कोयला ब्लाक आवंटित किए गए। इनमें से कुछ की फाइल गायब हो चुकी हैं। सरकार ने उनसे पूछताछ की अनुमति 11 जून को दी और उसके एक दिन बाद गुप्ता ने सीसीआई के सदस्य का पद छोड़ दिया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 20, 2013, 18:24

comments powered by Disqus