Last Updated: Tuesday, November 22, 2011, 12:03
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी सहित आसपास के क्षेत्रों में घने कोहरे के कारण ट्रेन सेवाओं पर बुरा प्रभाव पड़ा है और राजधानी, शताब्दी और दुरंतो सहित करीब 150 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।
कुहासे के कारण कुल 119 ट्रेनें एक घंटे से लेकर 19 घंटे तक विलंब से चल रही हैं। महानंदा एक्सप्रेस जहां 19 घंटे विलम्ब से चल रही हैं जबकि मगध एक्सप्रेस और जनसाधारण एक्सप्रेस पंद्रह घंटे विलंब से चल रही हैं।
उत्तर रेलवे के मुताबिक लखनऊ शताब्दी, मगध एक्सप्रेस, दिल्ली-पानीपत स्पेशल और रोहतक-नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि करीब 33 ट्रेनों के प्रस्थान समय में फेरबदल किया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 22, 2011, 22:33