Last Updated: Friday, December 30, 2011, 05:47
नई दिल्ली : यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शुक्रवार सुबह घने कोहरे के कारण विमानों के संचालन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
40 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की आवाजाही में देरी हुई वहीं हवाईअड्डे पर आने और यहां से जाने वाली नौ उड़ानों को निरस्त कर दिया गया। रनवे पर दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गयी जिसके नतीजतन सुबह छह बजे एक एक भी विमान उड़ान नहीं भर सका है। अनेक श्रेणियों के विमानों के लिए न्यूनतम दृश्यता 125 मीटर और 150 मीटर होती है।
तड़के ही दृश्यता कम होने लगी और दोहा से आने वाले जेट एयरवेज के एक विमान को जयपुर भेज दिया गया।
जब दृश्यता 75 मीटर और 50 मीटर के बीच पहुंच गयी तो कुछ विमानों को कैट 3 बी उपकरण की मदद से उतारा गया जो किसी विमान को उस वक्त उतारने में सक्षम बनाता है जिस वक्त दृश्यता 50 मीटर होती है।
मौसम विभाग के अनुसार दिन गुजरने के साथ दृश्यता में सुधार हो सकता है। खराब मौसम और अन्य संचालन संबंधी कारणों से कल भी करीब 143 विमानों की आवाजाही में देरी हुई और नौ को निरस्त कर दिया गया। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 30, 2011, 11:17