Last Updated: Saturday, November 12, 2011, 06:01
रालेगण सिद्धि : समाजसेवी अन्ना हजारे के कोर कमेटी के पूर्व सदस्य स्वामी अग्निवेश के माफी मांगने के बाद यह सवाल उठने लगे हैं क्या अन्ना अग्निवेश को माफ करेंगे।
स्वामी अग्निवेश के माफी मांगने के बाद अन्ना हजारे ने कहा कि अग्निवेश अगर माफी मांगना चाहते है तो ठीक है। उन्होंने कहा कि कोई बात करना चाहता है तो उसे कैसे रोका जा सकता है। मैं बात करने के लिए तैयार हूं। हालांकि माफी देने के मामले पर अन्ना ने कहा कि इसके बारे में अभी विचार नहीं किया गया है। यानी अन्ना ने इस बात के कोई साफ संकेत नहीं दिए हैं कि वह अग्निवेश को माफ कर ही देंगे।
रियलिटी शो बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड से एंट्री करने वाले स्वामी अग्निवेश ने शो में तीन दिन रहने के बाद बाहर आते ही अन्ना हजारे से माफी मांगी थी। स्वामी अग्निवेश ने पूरे देशवासियों से भी माफी मांगी है। हालांकि टीम अन्ना के सभी सदस्य अग्निवेश से नाराज है। अन्ना की टीम से जुड़े सभी सदस्यों का कहना है कि उनकी गलती माफी करने के लायक नहीं है।
गौरतलब है कि रामलीला मैदान में अन्ना अनशन के दौरान स्वामी अग्निवेश फोन पर दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल से बात करते नजर आए थे। बताया जा रहा है कि अग्निवेश टीम अन्ना के आंदोलन के खामियों के बारे में बात कर रहे थे। इस वीडियो के जारी होते ही अग्निवेश को टीम अन्ना को कोर कमेटी से बाहर कर दिया गया था।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, November 12, 2011, 19:08