क्या आज ठप हो जाएगा इंटरनेट ! - Zee News हिंदी

क्या आज ठप हो जाएगा इंटरनेट !

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

नई दिल्ली: इंटरपोल के प्रमुख रोनाल्ड नोबल ने आगाह किया है कि एक हैकर समूह शनिवार यानी आज इंटरनेट सेवाओं को ठप करने का प्रयास कर सकता है।

 

नोबल ने कहा, ‘ऑपरेशन ग्लोबल ब्लैकआउट-2012 कल पूरे दिन के लिए इंटरनेट को बंद करने का प्रयास करेगा। उसकी कोशिश होगी कि वेबसाइट नहीं खुलें।’ उन्होंने कहा कि यह संगठन वाल स्ट्रीट और गैर जिम्मेदार नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है।

 

एनॉनिमस नाम का हैकर ग्रुप 31 मार्च को इंटरनेट ऑपरेशन ठप कर सकता है। यह हैक्टिविस्ट का एक ग्रुप है जो सरकारी और कॉरपोरेट वेबसाइटों को ठप करने का काम करता है। ये हैकर्स वॉल स्ट्रीट में गिरावट और गैरजिम्मेदार नेताओं की खिलाफत समेत कई मुद्दों का विरोध कर रहे हैं। एक बार इस ग्रुप ने इंटरपोल की वेबसाइट पर हर मिनट 4 लाख हैकिंग अटैक किए थे।

First Published: Saturday, March 31, 2012, 15:40

comments powered by Disqus