क्या राजनीतिक भूमिका निभाने को तैयार है टीम अन्ना?

क्या राजनीतिक भूमिका निभाने को तैयार है टीम अन्ना?

क्या राजनीतिक भूमिका निभाने को तैयार है टीम अन्ना?नई दिल्ली : क्या टीम अन्ना किसी तरह की राजनीतिक भूमिका निभाने के लिए तैयार है? ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन’ के ट्विटर पेज और आधिकारिक वेबसाइट पर आज राजनीतिक भूमिका निभाने को लेकर सवाल किया गया है।

वहीं, जंतर-मंतर पर पिछले नौ दिनों से अनशनरत टीम अन्नाभ के लोगों ने अब देश के लोगों से राय मांगी है। टीम अन्ना- ने देश के लोगों से अपील की है कि वे अपनी राय दो दिनों के अंदर दें। जंतर मंतर पर लोगों को संबोधित करते हुए अन्नान हजारे ने आज कहा कि देश के लिए राजनीतिक विकल्पत देने के लिए तैयार हूं, पर मैं खुद चुनाव नहीं लड़ूंगा। उधर, ज़ी न्यूयज के सबसे बड़े पोल में भी डेढ़ लाख लोगों ने भी अपनी राय जाहिर की है।

गौर हो कि सरकार बीते नौ दिनों में बातचीत करने के लिए आगे नहीं आई, ऐसे में टीम अन्ना को नए सिरे से आगे की रणनीति बनाने पर विमर्श करना पड़ा है। टीम अन्ना के मंच पर आज बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर भी आए और उन्होंिने वार्ता को लेकर आगे न आने पर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया और टीम अन्नान से अनशन तोड़ने की अपील की। इसके अलावा, देश के 23 जानीमानी हस्तियों ने भी टीम अन्ना से अनशन तोड़ने की अपील की और देश को कोई राजनीतिक विकल्पा देने की खातिर ऊर्जा लगाने के लिए कहा।

इस पर पोस्ट किया गया है- ‘क्या अन्नाजी को देश के लिए एक राजनीतिक विकल्प देना चाहिये। ‘हां’ या ‘ना’ में जवाब दीजिए।’ इसमें एक ऐसे पृष्ठ का भी लिंक दिया गया है जिसमें सवाल पूछा गया है- ‘क्या आपको मौजूदा राजनैतिक दलों से कोई उम्मीद है। क्या अन्ना जी को देश को कोई राजनीतिक विकल्प देना चाहिये?’ ये सवाल अरविंद केजरीवाल के अनिश्चितकालीन अनशन के नौवें दिन सामने आए हैं। अन्ना हजारे के अनशन का भी आज पांचवा दिन है और सरकार किसी तरह के विचार विमर्श के कोई संकेत नहीं दे रही है।

टीम अन्ना ने 31 जुलाई को अगले लोकसभा में संप्रग का विरोध करने के संकेत दिये थे। टीम अन्ना का कहना था कि इससे 2014 चुनावों में नये और उचित लोगों को जगह मिलना सुनिश्चित हो जाएगा।

टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी ने कहा था कि यह अभियान 2014 के लोकसभा चुनावों तक नहीं रुकेगा। उन्होंने कहा कि 2014 में अन्ना के आशीर्वाद प्राप्त लोग सत्ता में होंगे। आज अन्ना हजारे ने कहा कि टीम अन्ना लोकपाल विधेयक और अन्य मांगों के समर्थन में जारी अनिश्चितकालीन अनशन कल शाम समाप्त करेगी।

First Published: Thursday, August 2, 2012, 19:16

comments powered by Disqus