Last Updated: Wednesday, April 24, 2013, 14:43
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: देश में बढ़ती बलात्कार की घटनाओं पर केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने चौकाने वाला बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि क्या रेप रोकना गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की जिम्मेदारी है? साथ ही उन्होंने कहा, गृह मंत्री की जिम्मेदारी सिर्फ पुलिस को एक्टिव रखना होता है।
उन्होंने कहा, विपक्ष द्वारा गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के इस्तीफे की मांग को वाजिब नहीं है। उन्होंने कहा कि सुशील कुमार शिंदे का काम देश की पुलिस को ज्यादा से ज्यादा एक्टिव रखने का है। लेकिन विपक्ष उनका इस्तीफा मांग रहा है।
दिल्ली के गांधीनगर में पांच साल की बच्ची `गुड़िया` से रेप मामले में लोकसभा में सुशील कुमार शिंदे ने भी बेतुका बयान दे दिया था। उन्होंने कहा था कि रेप की घटनाएं दूसरे राज्यों में भी होती हैं। नेताओं के द्वारा इस तरह का गैरजिम्मेदाराना बयान नया नहीं है। गौरतलब है कि बच्ची `गुड़िया` से गत 15 अप्रैल को पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर स्थित एक मकान में बलात्कार की घटना के बाद देश भर में लोगों ने प्रदर्शन कर गुस्से का इजहार किया था। इस मामले को लेकर संसद में जमकर हंगामा हुआ।
First Published: Wednesday, April 24, 2013, 14:31