Last Updated: Sunday, November 27, 2011, 04:04
नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच दिल्ली में होनेवाले 28 और 29 नवंबर को होने वाली सीमा वार्ता चीन की वजह से स्थगित हुई।
चीनी सरकार ने मांग की थी कि इस सम्मेलन में दलाई लामा को आमंत्रित नहीं किया जाए। चीन की यह मांग भारत द्वारा अनसुनी करने के बाद चीनी पक्ष ने अपने स्टेट काउंसिलर ताई पिंग क्वो की यहां राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ होने वाली सीमा वार्ता रोक दी।
समझा जाता है कि भारतीय विदेश मंत्रालय ने चीन को सूचित किया था कि बौद्ध सम्मेलन धार्मिक मसलों पर है। इसे रद्द नहीं किया जा सकता है। चीन की यह मांग भारत ने ठुकरा दी। इसके बाद चीन ने भारत के साथ होने वाली विशेष प्रतिनिधि स्तर की वार्ता स्थगित कर दी।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 27, 2011, 20:25