क्राइम फाइल्स: दिल्ली में मासूमों से जिस्मफरोशी

क्राइम फाइल्स: दिल्ली में मासूमों से जिस्मफरोशी

क्राइम फाइल्स: दिल्ली में मासूमों से जिस्मफरोशीक्राइम फाइल्स टीम ने नाबालिग लड़कियों की सौदेबाज़ी करने वाले दलालों का सच उजागर किया है। पहले पढ़िए पर्दे के पीछे के एजेंट के साथ सेक्स ट्रेड माफिया के बीच की बातचीत-

एजेंट- कम उम्र की लड़की मिलेगी ?
दलाल- 16 साल की चलेगी
एजेंट- दाम कितना लोगे ?
दलाल- लड़की नई है, पूरे 5000 लगेंगे

देश की राजधानी दिल्ली में सेक्स मंडी में हर रोज़ अरबों का कारोबार होता है, लेकिन इसी राजधानी में ऐसा कारोबार भी होता है जो इंसानियत की शर्मसार कर रहा है। शर्म की हर हद को तोड़ने वाला ये काम है नाबालिगों की जिस्म फरोशी का।
देश की राजधानी में बेटियों को बचाने के लिए हर साल अरबों रुपयों की योजनाओं के ऐलान किए जाते हैं लेकिन हक़ीकत यही है कि दिल्ली में भी मासूम बच्चियों से देह व्यापार करवाने वाले बड़े अड्डे मौजूद हैं। ऐसा नहीं है कि पुलिस को इस धंधे की जानकारी नहीं रहती, लेकिन पुलिस या तो जानबूझ कर बेख़बर रहती है या फिर रिश्वत का बोझ पुलिस की कार्रवाई पर भारी पड़ता है। क्राइम फाइल्स की टीम ने मासूमों की रुह का सौदा करने वालों का पर्दाफ़ाश करने लिए एक अंडरकवर ऑपरेशन को अंजाम दिया है क्राइम फाइल्स के अंडरकवर एजेंट ने पूर्वी दिल्ली में ऐसे शख्स से मुलाकात की जो नाबालिग लड़कियों को सेक्स के लिए सप्लाई करने का दावा करता था।

एजेंट ने उससे फोन पर मिलने की जगह पूछी और उसके अड्डे पर पहुंच गया। नाबालिग बच्चियों से ज़िस्मफ़रोशी करवाने वाले इस दलाल से हमारे अंडरकवर एजेंट ने ये कहकर बातचीत शुरु की थी कि उसका बॉस कम उम्र की बच्चियों का शौकीन है और इसी बिनाह पर बातचीत करते हुए वो दलाल के घर तक पहुंचा था। दलाल के अड्डे पर उसकी महिला साथी भी उसके साथ मौजूद थी। शुरुआत में दलाल ने अपने अड्डे पर ही लड़कियों को एक-डेढ़ घंटे पर देने की बात कही थी, लेकिन इस ऑपरेशन का खास मकसद ध्यान में रखते हुए एजेंट ने बातचीत जारी रखी।

बात आगे बढ़ने के साथ दलाल एजेंट को एक कमरे में ले गया। इस कमरे में दो कम उम्र की लड़कियां मौजूद थी। कुछ देर बाद दलाल ने हमारे दूसरे अंडरकवर एजेंट को अंदर बुलाने को कहा। इसके बाद दलाल के कमरे में हमारे दोनों एजेंट दाखिल हो चुके थे। सारी बातचीत स्पाई कैमरे में रिकॉर्ड हो रही थी। कुछ देर की बात के बाद दलाल ने हमारे अंडरकवर एजेंट को उसी जगह पर नाबालिग लड़कियों को पेश कर दिया, साथ ही अय्याशी की तमाम सुविधाएं देने की भी बात कह दी और एक लड़की की कीमत रखी 5 हज़ार रुपये।

लेकिन हमारा मक़सद उससे और भी सच उगलवाने का था। लिहाजा अंडरकवर एजेंट ने लड़की से भी बातचीत की कोशिश की। लड़की ने किसी भी बात का जवाब सिर्फ़ गर्दन हिलाकर दिया। दलाल उसके पास ही खड़ा था इसलिए लड़की कुछ भी नहीं बोल पा रही थी। कुछ देर की बातचीत में दलाल ने ये कुबूल कर लिया कि उसने जिस लड़की का सौदा किया है वो अभी नाबालिग है। अंडरकवर एजेंट ने लड़कियों से भी थोड़ी बहुत बात की और इसके बाद दलाल से उनकी उम्र भी उगलवा ली। कुछ देर के बाद नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार करने वाला ये दलाल नई लड़की को भी बाहर भेजने को राज़ी हो गया। लेकिन उसने साथ में अपनी महिला दलाल को भेजने की शर्त भी रख दी।

हमारी टीम इस स्टिंग ऑपरेशन पर ही नहीं रुकी, बल्कि हम कुछ और सच खंगालने के लिए एक दूसरे दलाल से मिलने विकासपुरी के मॉल में पहुंचे। वहां भी एक रात के लिए एक नाबालिग लड़की की कीमत 5000 रुपये बताई गई। इस बात को सभी जानते हैं कि नाबालिग लड़कियों से जबरन सेक्स करवाया जाता है। पुलिस भी ऐसे गिरोहों पर कोई लग़ाम नहीं लगा पाती। हालात ये हैं कि अब लड़कियों की रूह का सौदा करने वाले देश के हर शहर में आपके आसपास के इलाकों में ही अपनी पैठ बना चुके हैं। कई बार तो अपने पड़ोस में चल रहे काले कामों की जानकारी आम लोगों को भी होती है लेकिन वो भी अपनी जिम्मेदारी से दामन छुड़ाना ही बेहतर समझते हैं।

First Published: Sunday, August 11, 2013, 16:09

comments powered by Disqus