क्रूरता की शिकार युवती के गले की सर्जरी हुई

क्रूरता की शिकार युवती के गले की सर्जरी हुई

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली में एक व्यक्ति के द्वारा दुष्कर्म की कोशिश किए जाने के दौरान मुंह में रॉड डाल देने से गम्भीर रूप से घायल हुई 19 वर्षीय युवती के गले की दो सर्जरी की गई है, और वह अभी बोल पाने की स्थिति में नहीं है। यह जानकारी शुक्रवार को पुलिस ने दी। चिकित्सकों ने उसके गले की दो सर्जरी की है, लेकिन वह अभी भी बोल नहीं सकती। इसके अलावा उसकी स्थिति में सुधार है।

अधिकारी ने कहा कि इस युवती को अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। उसे अगले दो दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिलने की सम्भावना है। एम्स के चिकित्सकों ने हालांकि पीड़िता की स्थिति के बारे बात करने से इनकार किया है।

ज्ञात हो कि दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर में केबल ऑपरेटर, 26 वर्षीय अनिल कुमार ने सोमवार शाम लगभग 8.30 बजे युवती को घर में अकेली पाकर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की थी।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुमार युवती के घर केबल टेलीविजन का मासिक बिल इक्कट्ठा करने गया था। युवती को अकेला पाकर उसने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। जब वह मदद के लिए चिल्लाने लगी तो उसने उसके गले में लोहे का रॉड घुसा दिया।

युवती के चीख पर कुछ पड़ोसी उसकी मदद के लिए आए, लेकिन तबतक कुमार भागने में कामयाब रहा। बाद हालांकि उसे गिरफ्तार कर लिया गया। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 8, 2013, 15:00

comments powered by Disqus