क्वींसलैंड के उप प्रधानमंत्री ने की नरेंद्र मोदी से मुलाकात

क्वींसलैंड के उप प्रधानमंत्री ने की नरेंद्र मोदी से मुलाकात

अहमदाबाद : क्वींसलैंड के उप प्रधानमंत्री जेफरी विलियम सीने की अगुवाई में एक ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों के अवसरों पर चर्चा की।

इस बैठक में राज्य के शीर्ष अधिकारी और व्यापारी भी शामिल हुए। यहां जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि दोनों पक्षों ने आने वाले दिनों में गुजरात और ऑस्ट्रेलिया के बीच व्यापक संबंधों के विकास की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा किया।

दोनों पक्षों के सदस्यों ने विकास नीतियों और गुजरात एवं ऑस्ट्रेलिया के बीच और अधिक व्यापक अर्थिक और सांस्कृतिक संबंध बनाने को लेकर अपने विचार साझा किए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 28, 2013, 08:18

comments powered by Disqus